टोटो और प्राइवेट गाड़ियों के लिए जल्द बनेगा पार्किंग जोन, सदर एसडीएम ने किया निरीक्षण।

गिरिडीह शहर के झंडा मैदान रोड और सर जैसी बॉस स्कूल के समीप टोटो और निजी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसी को लेकर सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिस्पुते ने झंडा मैदान के आसपास का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़े टोटो और निजी वाहनों के कारण हो रही ट्रैफिक समस्या का जायजा लिया गया।इस दौरान सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिस्पुते ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर टोटो और प्राइवेट गाड़ियों के लिए अलग से पार्किंग जोन बनाया जाएगा, जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी।उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण के दौरान कई सरकारी भवनों में अवैध कब्जा पाया गया, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इन भवनों में जेल परिसर से संबंधित कुछ कार्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा।इस निरीक्षण में नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, नगर प्रबंधक विपिन विमल टोप्पो, यातायात निरीक्षक दुगन टोपनो सहित शिवम कुमार, रवि वर्मा, निशांत वर्मा, अमित राय, प्रशांत कुमार, राहुल हाड़ी, छोटू रविदास, सहायक पुलिस और अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।
