Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झोला छाप डॉक्टर के इलाज से 32 वर्षीय भैरव की मौत

आक्रोशित ग्रामीणों और स्वजनों ने किया सड़क जाम

279

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के माल्डा स्थित पांडेडीह मोड़ के समीप संचालित एक अवैध क्लीनिक में झोला छाप डॉक्टर के इलाज से शुक्रवार की सुबह आठ बजे माल्डा निवासी जर्नादन तिवारी के 30 वर्षीय पुत्र भैरव तिवारी की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने पटना पिहरा मुख्य मार्ग को पांडेडीह मोड़ के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरन परिजन मुआवजे के साथ ही दोषी झोला छाप डॉक्टर हरि दास अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

sawad sansar

बताया जाता है कि माल्डा निवासी भैरव तिवारी को शुक्रवार की सुबह छाती में दर्द हुआ था, उसके बाद उसका भाई रूपेश तिवारी बाइक पर बैठा कर झोला छाप डॉक्टर के पास ले कर पहुंचा। जहां पर झोला छाप डॉक्टर ने लगातार तीन इंजेक्शन लगा दिए, जिसके कारण भैरव तिवारी काफी गंभीर हो गया। जिसके बाद झोला छाप डॉक्टर ने उसे गावां सरकारी अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर काजिम खान ने भैरव तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर लोगों को शांत करने के साथ ही सडत्रक जाम हटवाया। इधर घटना के बाद क्लीनिक बंद कर झोला छाप डॉक्टर फरार हो गया है।

Comments are closed.