Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखंड बिहार के सीमावर्ती में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध शराब का कारोबार। पुलिस ने महुआ शराब के भट्टी को किया ध्वस्त।

0 10

गिरिडीह। इन दिनों शराब माफिया झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाके में रहने वाले भोले भाले ग्रामीणों को चंद रुपयों की लालच देकर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब का कारोबार धडल्ले से कर रहे है।आदिवासी हरिजन के घर में तैयार शराब डंप कर बाइक से बिहार सप्लाई की जाती है।शनिवार को झारखंड बिहार के सीमा पर बसे बरदेही जंगल में सुरंगाहा नाला के पास एक वर्ष से संचालित महुआ शराब की भट्ठी को स्थानीय ग्रामीण की शिकायत पर लोकाय ओर थांसिंगडीह पुलिस ने प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया। पुलिस की आने की सूचना मिलते ही शराब कारोबारी घटना स्थल से भागने में सफल रहे।

बताया जाता है की उक्त भट्ठी का संचालन झमन राणा, प्रवीन कुमार द्वारा किया जा रहा था। सुरंगाहा नाला के पास महुआ शराब की भट्ठी संचालित के कारण काफी संख्या में मवेशी नाला की जल पीने से नशा से स्थिति खराब हो गई जिसके कारण ग्रामीणों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। ग्रामीण ने बताया की कारीपहरी, कर्माटांड़ जंगल में अवैध महुआ शराब भट्ठी कथित विजय साव, राजकुमार साव, कर्मेश जैसे कई शराब कारोबारी संचालित करते है और गांव में तैयार शराब को चिन्हित घर में डंप कर सप्लाई की जाती है।

sawad sansar

प्रभारी नीरज कुमार ने कहा सुरंगाहा नाला में अवैध महुआ शराब की भट्ठी और कई ड्राम में भरा जावा महुआ को नष्ट किया गया है। साथ ही इस कारोबार से जुडे लोगो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.