Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखंड ऑफिसर एस टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन ने की जिला स्तरीय बैठक

20 जुलाई को अपनी मांगों को लेकर निकालेगी रैली, जनप्रतिनिधियों को सौंपेंगे ज्ञापन

49

गिरिडीह। झारखंड ऑफिसर एस टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से राज्य कर्मियों के विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय स्तर पर कई चरणों में आहूत आंदोलन का तीसरा चरण जिसमें सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के आवास तक जन समर्थन रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान गिरिडीह में 20 जुलाई को जन समर्थन रैली निकालने के साथ साथ विधायक सह मंत्री मंत्री सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपते हुए आगामी विधानसभा के सत्र में जनप्रतिनिधियों से सरकार को पत्र लिखने और सत्र में कर्मचारी हित में प्रश्न उठाने का आग्रह किया जायेगा।

रैली को सफल बनाने के लिए झारखंड ऑफिसर टीचर्स एम्पलाइज फेडरेशन के साथियों और पदाधिकारी के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया ताकि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हो सके।

बैठक के दौरान बताया गया कि पूर्व में संगठन ने इस निमित्त हस्ताक्षर अभियान और ध्यान आकर्षण रैली का आयोजन किया था। जिसमें पहली बार 40 हजार से अधिक कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया था। बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रांतीय महिला सचिव शमा परवीन, प्रांतीय अंकेक्षक कार्तिक प्रसाद, जोनल संगठन सचिव इम्तियाज अहमद, जिला संरक्षण घनश्याम गोस्वामी, जिला सचिव केदार प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मिथुन राज, महेंद्र प्रसाद डांगी, विनोद प्रसाद यादव, ऋषिकांत सिन्हा सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.