झामुमो महानगर समिति की बैठक में 30 वार्ड में बूथ स्तर पर कमिटी गठन को लेकर हुई चर्चा

गिरिडीह। झामुमो महानगर समिति की एक बैठक शनिवार को परिसदन भवन में नगर अध्यक्ष राकेश कुमार रॉकी की अघ्यक्षता व हरि मोहन कंधवे के संचालन में हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत करने को लेकर विशेष चर्चा की गई।
बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह ने एक सप्ताह के अंदर सभी 36 वार्ड में सभी बूथों पर बीएलएओ सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया, साथ ही सदस्यता अभियान चलाने पर विशेष चर्चा हुई और वार्ड कमेटी से लेकर बूथ कमेटी के गठन करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से सचिव सनी रैन, उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, नौशाद अहमद चांद, बृजमोहन तुरी, विजय बेसरा, मो0 मुमताज आलम, संजीत, राकेश गुप्ता उपस्थित थे।

