जेटेट उर्तीण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने जेटेट उर्तीण अभ्यर्थियों के साथ की बैठक
कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार व आयोग सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में कर रही है विलम्ब, आंदोलन की बनाई रणनीति


गिरिडीह। जेटेट उर्तीण शिक्षक बहाली मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार रविवार को गिरिडीह पहुंचे और जिले के सभी जेटेट उर्तीण अभ्यर्थियों के साथ झंडा मैदान में बैठक की। जिसमें सैकड़ों की संख्या में जिले के पारा एवं गैर पारा अभ्यर्थी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से जेएसएससी के विज्ञापन संख्या 13/2023 के तहत झारखंड सहायक आचार्य के कुल 26001 पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर वर्तमान सरकार की उदासीनता एवं आयोग द्वारा किए जा रहे अनावश्यक विलंब को देखते हुए आंदोलन को लेकर चर्चा की।
बैठक के दौरान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार ने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा दिनांक 11 अप्रैल को जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के लिए माह नवंबर 2025 एवं इंटर प्रतिशत सहायक आचार्य के लिए जनवरी 2026 तक परीक्षा परिणाम जारी करने की संभावित तिथि प्रकाशित की गई है। कहा कि आयोग के द्वारा जारी उक्त कैलेंडर से यह स्पष्ट होता है कि इस नियुक्ति को लेकर सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी सरकार एवं आयोग दोनों झारखंड सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर गंभीर नहीं हैं तथा टाल मटोल करते हुए इसे ठंडा बस्ते में डालने की कोशिश में हैं। कहा कि स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 6 से 8 के लिए कला एवं विज्ञान शिक्षक का परीक्षा फल प्रकाशित करने पर किसी तरह की अड़चन नहीं है इसके बावजूद भी आयोग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कहा कि वर्तमान समय में झारखंड की प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था इतनी बदहाल हो गई है कि राज्य के 30 प्रतिशत विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक ही कार्यरत हैं। इससे यह कल्पना की जा सकती है कि राज्य के गरीब गुरबा के बच्चों को कितनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है तथा सरकार इसे दुरुस्त करने को लेकर कितनी गंभीर है। कहा कि सरकार व आयोग के उदासीन रवैये को देखते हुए 20 अप्रैल से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। जो नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न होने तक चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
बैठक में बजरंगी मंडल, प्रेशियन शाहू, दिलीप कुमार, मनोहर प्रसाद, तारकेश्वर, रजनी, विजेता ममता, अर्चना, सुल्ताना, शुभम, शाहीद, असलम, फिलिप्स मुर्मू सहित काफी संख्या में जेटेट पास अभ्यर्थी मौजूद थे।

Comments are closed.