Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जीडी बगेड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग फाइनल ईयर के प्रशिक्षुओं ने किया रेडक्रॉस का विज़िट

चेयरमेन अरविन्द कुमार ने प्रशिक्षुओं को दी रेडक्रॉस में जनसेवा से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी

59

गिरिडीह। जीडी बगेड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग फाइनल ईयर के बच्चों ने बुधवार को एजुकेशनल टूर के तहत रेड क्रॉस सोसायटी का विज़िट किया। नर्सिंग के 42 छात्र-छात्राओं ने आज अपनी शिक्षिकाओं के साथ रेड क्रॉस भवन पहुंचे और जनसेवा के कार्याे की जानकारी ली। मौके पर रेडक्रॉस गिरिडीह इकाई के चेयरमेन अरविंद कुमार ने रेडक्रॉस सोसायटी के क्रिया कलापों की विस्तृत जानकारी दी और डिग्री से ज्यादा नॉलेज की महत्ता को विस्तार से समझाया। वहीं सचिव विवेश जालान ने रेडक्रॉस के गठन और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

इस दौरान छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब चेयरमेन अरविंद कुमार, डॉ प्रियंका अग्रवाल व डॉ समीक्षा सोंथालिया ने विस्तृत रूप से दिया। ठोस और सरल जवाब सुनकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नर्सिंग के बच्चे काफी संतुष्ट दिखे। मौके पर फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉ बीके बनर्जी, डॉ ओंकार, डॉ विक्की व रेड क्रॉस के कर्मी जगदीश दास, सीमा, अनिता, महावीर सिंह, प्रदीप सिन्हा आदि भी मौजूद थे।

Comments are closed.