जिला निबंधन कार्यालय भवन का होगा पूर्णनिर्माण, उपायुक्त ने भवन का किया निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों को दिये डीपीआर तैयार करने के निर्देश


गिरिडीह। अम्बेडकर चौक के समीप स्थित जिला निबंधन कार्यालय की जर्जर स्थिति का देखते हुए भवन का निर्माण कराया जायेगा। भवन की स्थिति जर्जर होने के जिला प्रशासन ने इसे नये तरीके से बनाने का निर्णय लिया है। शनिवार को उपायुक्त रामनिवास यादव, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद, रजिस्ट्रार बालेश्वर पटेल आदि ने पूरे भवन परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भवन निर्माण को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रजिस्टरी ऑफिस के अंदर बैठने वाले डीड राईटरों के लिए भी कमरा बनाने की बात कही गई। उन्होंने शीघ्र इसका डीपीआर तैयार कर भवन निर्माण विभाग को भेजने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। इसके अलावा उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से कई जानकारियां भी हासिल की। मौके पर निबंधन कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे।
