जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को मिला प्रमाण पत्र, कराया गया शपथ ग्रहण
पदाधिकारियों ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू कराने के लिए आंदोलन करने सहित अधिवक्ताओं के हित में काम करने का दिया आश्वासन

गिरिडीह। जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को इलेक्शन कमेटी के द्वारा सोमवार को संघ भवन के सभागार परिसर में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर स्टेट बार कांउसिल के द्वारा नियुक्त इलेक्शन कमेटी के रिटर्निंग ऑफिसर महेंद्र देव, केशव दाराद और प्रमोद सिंह ने बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस क्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर विजय हुए प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष विशाल आनंद, महासचिव चुन्नू कांत, संयुक्त सचिव प्रशासन शिवेंद्र कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय शुभोनील सामंता, कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा, सहायक कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार राणा सहित 9 कार्यकारिणी सदस्य में शामिल अमित सिन्हा, विनोद कुमार पासवान, उत्तम कुमार सिन्हा, वैभव विशाल, विनोद कुमार यादव, भुवनेश्वर महथा, श्रृष्टि सौम्या, बलराम राम व दिनेश प्रसाद शर्मा को जीत का प्रमाण पत्र देने के साथ ही शपथ ग्रहण कराया गया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय व महासचिव चुन्नूकांत के अलावे अन्य पदाधिकारियों ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी कमिटी अधिवक्ता हित के लिए काम करेगी। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता प्रोटेक्शन बील को शीघ्र लागू कराने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की भी बात कही।
