जाम की समस्या को देखते हुए चला अतिक्रमण हटाओं अभियान
शहर के कालीबाड़ी चौक से मकतपुर तक हटाया गया अतिक्रमण, दुकानदारों और अधिकारियों के बीच हुई कहा सुनी

गिरिडीह। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम और यातायात पुलिस के द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी शहर के मकतपुर से कचहरी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कालीबाड़ी चौक से अभियान की शुरुआत की गई। जैसे ही नगर निगम की वाहन और सायरन की आवाज सुनते ही सड़क को अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के बीच हड़कंप मच गई। इस दौरान कई दुकानदार ने दुकान के नाम का बोर्ड सड़क पर लगा रखा था जिसके द्वारा टीम के द्वारा जप्त कर ट्रैक्टर में रख लिया गया। हालांकि इस बीच एक दुकान संचालक द्वारा वापस ट्रैक्टर से उसे उतार लिया गया। जिसके बाद अधिकारियों और कुछ दुकानदारों के बीच कहा सुनी हुई। बाद में अधिकारी द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं करने की नसीहत देने के बाद फिर से जप्त बोर्ड को ट्रैक्टर में रख दिया गया।
इस दौरान कई दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस रद्द पाया गया तुरंत नगर निगम की ओर से तीन से चार दुकानों का ट्रेड लाइसेंस बनाया गया और भुगतान लिया गया। जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि कई दुकानदार बिना नगर निगम में सूचना दिए और रजिस्ट्रेशन करवाएं अपने दुकान के बाहर डिजिटल बोर्ड प्रचार के लिए लगाए हुए हैं जिसे तुरंत नगर निगम से आदेश लेने और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्देश किया गया।


अभियान की अगुवाई कर रहे नगर प्रबंधक विपिन विमल टोप्पो ने जाम की समस्या को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या ना हो और लोग आसानी से आवागमन कर सकें। कहा की इस क्रम में ट्रेड लाइसेंस की भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि जिस दुकान का ट्रेड लाइसेंस रद्द हो चुका है वह तुरंत निर्गत कराए। वहीं प्रचार प्रसार के लिए डिजिटल बोर्ड लगाने से पहले रजिस्ट्रेशन और निगम का आदेश लेने की अपील की। कहा कि हम लोगों का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अभियान में यातायात इंस्पेक्टर दुगन टोपनो, शिवम कुमार, रवि वर्मा, निशांत वर्मा, पप्पू यादव, अमित राय, प्रशांत कुमार, राहुल हाड़ी, छोटू रविदास, सहायक पुलिस शुभम कुमार, रामप्रसाद सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।
