Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जर्जर सड़कों के विरोध में भाकपा माले का प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जल्द मरम्मत नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

26

गिरिडीह। शहरी और मुफ्फसिल क्षेत्र की जर्जर सड़कों और निर्माण कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी के विरोध में भाकपा माले ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं पदयात्रा करते हुए जेपी चौक पहुंचे और प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पार्टी की ओर से गिरिडीह की छह प्रमुख जर्जर सड़कों, पचंबा फोरलेन, पचंबा रेलवे पुल रोड, न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन रोड, डांड़ीडीह रेलवे पुल, दुखिया महादेव रोड और चौताडीह सदर अस्पताल मेन गेट के सामने की पचंबा बाइपास रोड का शीघ्र मरम्मत की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह और मुफ्फसिल इलाके की सड़के जर्जर होने के कारण लोगों को आवगामण में भारी फजिहत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर बिल्कुल अनभिज्ञ बने हुए है। इस दौरान माले नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र इन सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो बाध्य होकर माले उग्र आंदोलन करेगी।

 

प्रदर्शन में भाकपा माले के नौशाद आलम, इम्तियाज, तबारक, एकराम, चुन्नू, निशांत भास्कर, मजहर, शहबाज, कैफ़ी अमन, गांधी, गुफरान, अकरम आलम, रियाज, सोनू, विवेक सहित अन्य माले कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.