जमुआ में स्ट्रीट लाइट को लेकर राजनीति गर्म, श्रेय लेने की लगी होड़
विधायक द्वारा स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन करने के बाद झामुमो ने विधायक पर लगाया झूठा श्रेय लेने का आरोप


गिरिडीह। इन दिनों जमुआ में स्ट्रीट लाइट को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। रविवार को जमुआ विधायक के द्वारा स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किए जाने के बाद से जमुआ में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। दूसरे दिन सोमवार को झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य अजीत कुमार पप्पू, झामुमो अध्यक्ष रणजीत राम, सचिव रोज़न अंसारी, ताहिर अंसारी, कलाम अंसारी ने प्रेसवार्ता कर कर कहा कि यह स्ट्रीट लाइट योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जबकि विधायक मंजू कुमारी और भाजपा कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।


प्रेसवार्ता के दौरान झामुमो नेताओं ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की देन है न कि भाजपा या विधायक की। कहा कि यह योजना झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार के प्रयास के बाद जमुआ में आया है। कहा कि रविवार को आनन-फानन में जमुआ विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन कर श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है जो निराधार है। इस योजना का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार को जाता है।
जमुआ के ओर भी चौक चौराहे पर झामुमो नेता लगावाये स्ट्रीट लाइट: विधायक
इधर जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके अनुशंसा पर जरेडा डायरेक्टर के द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाया जा रहा है। हमारे प्रयास से जमुआ विधानसभा में 400 स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है तो श्रेय किसको जाता है। अगर किसी को लगता है तो और चौक चौराहे में लाइट लगना बाकी है पूरे जिले में लगावे।

Comments are closed.