जमुआ में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) तीतूलाल मंडल ने पदभार ग्रहण किया


गिरिडीह।जमुआ प्रखंड में नव नियुक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) श्री तीतूलाल मंडल ने सोमवार को बीआरसी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उन्हें गांवा ब्लॉक के साथ-साथ धनवार, जमुआ और तीसरी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री तीतूलाल मंडल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रखंड के सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पठन-पाठन की सुचारू व्यवस्था और मध्याह्न भोजन योजना के बेहतर संचालन पर रहेगी। इसके लिए वे नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार, एक माह में कम से कम 15 विद्यालयों का दौरा अनिवार्य है, जिसे वे पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे।
उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे विद्यालय की समय-सारणी के अनुसार पठन-पाठन सुनिश्चित करें और समय पर स्कूल पहुंचे। शिक्षकों की कमी को एक बड़ी चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका समाधान सरकार स्तर से ही संभव है।
श्री मंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी विद्यालय या शिक्षक के खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.