Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ में एसीबी की टीम ने घूस लेते रोजगार सेवक को दबोचा

मनरेगा भुगतान के लिए संवेदक से मांगा था रिश्वत

164

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत टीकामगहा पंचायत के सकरडीहा गांव में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम रोजगार सेवक राजेश कुमार साव को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक ग्रामीण की शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें रोजगार सेवक पर मनरेगा मजदूरी भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया था। जानकारी के अनुसार, सकरडीहा गांव के निवासी रंजन कुमार सिंह ने एसीबी धनबाद को शिकायत की थी कि ग्राम रोजगार सेवक राजेश कुमार साव ने मनरेगा योजना के तहत मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने के लिए उनसे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी है। शिकायत मिलते ही एसीबी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई।

एसीबी की एक विशेष टीम ने सावधानीपूर्वक जाल बिछाया और राजेश कुमार को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही धर दबोचा। एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच में रिश्वतखोरी के आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई। रिश्वत की राशि के साथ पकड़े गए राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें धनबाद ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहा है।

sawad sansar

इधर स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि मनरेगा जैसी कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के कारण गरीब मजदूरों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Comments are closed.