जमुआ चौक पर झपटमारी कर भाग रहे बाइक सवार दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
कई मोबाइल और नकदी बरामद, बोकारो जिला के सुरही के रहने वाले है दोनों अपराधी


गिरिडीह। जमुआ चौक पर रविवार की शाम को झपटमारी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ कर उनके कब्जे से कई चोरी के मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हिरोडीह के रहने वाले पवन कुमार साहू फल खरीद रहे थे, तभी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 11 एयू 7824 पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और पवन साहू के हाथ से झपट्टा मार कर दो हजार रुपये नकद और ओपो ए 54 स्मार्टफोन लेकर भाग निकले। शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और पुलिस के सहयोग से पीछा करते हुए जमुआ प्रखंड मुख्यालय के पास दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गंगा कुमार और विष्णु विश्वकर्मा के रूप हुई। दोनों बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही के रहने वाले है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से पवन साहू से झपटे गए नकद दो हजार व मोबाइल के अलावे अन्य झपटमारी से सात हजार चार सौ बरामद किए गए।

मामले में एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने कई अन्य झपटमारी की घटनाओं को भी स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर ग्राम जगनाथडीह स्थित एक किराए के कमरे से विभिन्न कंपनियों के 5 स्मार्टफोन बरामद किए गए।
गठित टीम में जमुआ थाना प्रभारी मणिकान्त कुमार, स०अ०नि० सुमित कुमार सिंह, वेद प्रकाश पाण्डेय, दान्दु राम हेम्ब्रम सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Comments are closed.