Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ के नए थाना प्रभारी बने विभूति देव

कहा जनता की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता

0 54

गिरिडीह। जमुआ थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में विभूति देव ने शनिवार को योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास से पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व में वह बेंगाबाद थाना में एसआई के रूप में कार्यरत थे।

पदभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी विभूति देव ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना एवं आम जनता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है और पहली प्राथमिकता भी है। थाना क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी होती है तो वे सीधे थाना में संपर्क कर सकते हैं। जनता पुलिस प्रशासन का साथ दें। पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैयार रहेगी।

sawad sansar

कहा कि भय मुक्त प्रशासन देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पुलिस एवं पब्लिक के बीच संबंध स्थापित करने का अथक प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग को बाइक ना दे और हेलमेट का प्रयोग करें क्योंकि जीवन अनमोल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.