जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर बाप बेटे के साथ मारपीट
दोनों गंभीर रूप से हुए घायल, पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार


गिरिउीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह में ज़मीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पिता पुत्र के साथ मारपीट की। जिसमें पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाबत सदर अस्पताल में इलाजरत भेखलाल साव ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विश्वासडीह में उनका देवचन्द्र साव, सुनील साव आदि से पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी बीच मंगलवार की शाम करीब 6ः30 बजे वे लोग कुछ अन्य के साथ मौके पर पहुंचे और घर में ताला लगाने लगे। इस दौरान जब उन्होंने विरोध किया तो देवचन्द्र साव, सुनील साव सहित अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बताया कि इस दौरान जब उनका बेटा योगेश्वर साव बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसके सिर पर प्रहार कर दिया। साथ ही भतीजे के साथ भी मारपीट की। इस घटना में उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। वहीं बेटे का सिर फट जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

भेखलाल साव के मुताबिक मारपीट की घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी में कैद है। उसने मुफ्फसिल थाना में लिखित आवेदन देकर मारपीट की शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.