Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमशेदजी टाटा के 186वीं जयंती पर टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में शिविर लगाकर किया रक्तदान

5

गिरिडीह। भारत में औद्योगिकरण की बुनियाद रखने वाले जमशेदजी टाटा की 186वीं जयंती के मौके पर टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस एवं गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के प्रबन्धक डॉ विकाश लाल के सहयोग से गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए और 22 यूनिट रक्त संग्रह किया। मौके पर टाटा आइए के असिस्टेंट मैनेजर अमन राज, रवि सहाय, सुबोध मोदी, चंदन कुमार साहू, सत्यव्रत पांडे, रोहित कुमार, मकसूद अंसारी, रितेश कंवल, तानिया सिन्हा, सत्यव्रत पाण्डे, बीरेंद्र कुमार पाण्डे, चंदन कुमार साहू, समित अग्रवाल, उज्ज्वल कुमार, आनंद तरवे, कार्यालय कर्मी राजन कुमार एवं राज कुमार साव सहित अन्य ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में रितेश मोदी, विकाश शर्मा, अनुज कुमार, ब्रांच मैनेजर राजेश बलियासे का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments are closed.