Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जनता दरबार में पहुंचे लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए उपायुक्त

संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

0 16

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों उपायुक्त के समक्ष निर्भिक होकर अपनी समस्याओं को रखा। उपायुक्त श्री यादव ने एक-एक कर सभी नागरिकों की शिकायतें सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। जनता दरबार में मुख्य रूप से पेंशन, राशन कार्ड, आवास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव है, उनका निपटारा नियमानुसार ढंग से तुरंत किया जाए।

sawad sansar

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करे कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.