Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जनता दरबार में पहुंचे लोगों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त, संबंधित अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान और सुशासन को बढ़ावा देना जनता दरबार का उद्देश्य: उपायुक्त

42

गिरिडीह। जिला प्रशासन द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाकर आमजनों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे हुए लोगों ने उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही उनसे प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया।

जनता दरबार में लोग मुख्य रूप से जमीन विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, राशन, शिक्षा एवं अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे हुए थे। उपायुक्त ने एक एक लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनने के साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों पर अंचलाधिकारियों को तत्काल समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रत्येक मामले में फोन पर संबंधित अधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और पारदर्शी ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मंगलवार एवं शुक्रवार के अलावा भी आमजन अपनी समस्याओं को लेकर समाहरणालय आकर संबंधित विभाग के अधिकारी को अपना आवेदन दे सकते हैं, उनके आवेदन का त्वरित निराकरण किया जायेगा। कहा कि जनता दरबार आमजन से सीधे संवाद का माध्यम है। इसका उद्देश्य लोगों की वास्तविक समस्याओं को सुनना और उन्हें त्वरित समाधान प्रदान करना है। हमारा प्रयास है कि जिला प्रशासन हर नागरिक तक प्रभावी ढंग से पहुँचे और प्रशासन व जनता के बीच विश्वास का वातावरण बने।

Comments are closed.