Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

छात्रों के हित के लिए सड़क पर उतरे डुमरी विधायक जयराम, डुमरी से की छात्र अधिकार पदयात्रा की शुरुआत

कहा छात्रों के हित के लिए सड़क से सदन तक होगा संघर्ष

0 109

गिरिडीह। छात्रों के अधिकारों को लेकर डुमरी विधायक जय राम महतो ने एक बड़ी पहल करते हुए रांची तक की पदयात्रा निकाली है। गुरुवार को डुमरी के चिरैया मोड़ स्थित विनोद बिहारी महतो चौक से पदयात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई। पदयात्रा डुमरी से होते हुए जीटी रोड–बगोदर, विष्णुगढ़, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए छह दिनों में रांची विधानसभा के समीप धरनास्थल तक पहुंचेगी। कुल 180 किलोमीटर की यह पदयात्रा 6 दिनों में तय की जाएगी।

पदयात्रा के दौरान मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति अविलंब लागू करने, छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति का तत्काल भुगतान करने, जेपीएससी / जेएसएससी की सभी लंबित परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र प्रकाशित करने, झारखंड सरकार नियमित परीक्षा कैलेंडर प्रति वर्ष जारी करे और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने, राज्य के सभी सरकारी रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की गई है।

sawad sansar

पदयात्रा के दौरान विधायक जयराम महतो ने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे हैं और कई छात्रों के सामने पढ़ाई छोड़ने की नौबत आ चुकी है। उन्होंने इसे गरीब छात्रों के लिए संजीवनी बताते हुए कहा कि युवाओं की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों की भारी कमी है, जिसके कारण डुमरी क्षेत्र के लगभग सभी पद प्रभार में चल रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से इन रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति करने की मांग की।

 

विधायक श्री महतो ने कहा “मेरे युवा साथी सड़क पर हैं, मैं विधानसभा में रहूँगा। सड़क से सदन तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.