Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे एंबुलेंस कर्मी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

तीन महिने से बकाया वेतन व अन्य सुविधाओं की कर रहे है मांग

59

गिरिडीह। जिले भर में संचालित 37 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े 163 एंबुलेंस चालक और कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा करते हुए गिरिडीह स्टेडियम के पास एंबुलेंस खड़ा कर धरना पर बैठ गए। एम्बुलेंस के चालक व कर्मी तीन महिने के बकाया वेतन के साथ ही ईएसआई, पीएफ सहित 6 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने के साथ ही राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान पुष्पलता सोरेन ने राज्य सरकार के साथ एम्बुलेंस चलाने वाली कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन महीने से सारे एम्बुलेंस चालक और उसके पारा मेडिकल कर्मी का वेतन बकाया है। ईपीएफ का भी भुगतान नहीं हो रहा है। वहीं मनोज वर्मा ने कहा कि उनलोगों का हालात ऐसा कर दिया गया है कि वेतन के लाले पड़ गए है, जबकि सेवा 24 घंटे है। कहा कि तीन महीने से बकाये वेतन का भुगतान करने की चिंता ना तो राज्य सरकार को है और ना ही कंपनी को ही है। कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी उनका धरना जारी रहेगा।

Comments are closed.