Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

छत्तीसगढ़ में 30नक्सली ढेर, बीजापुर में 26 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए, सुरक्षाबल का एक जवान भी शहीद

115

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 26 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान शहीद हो गया है.

Comments are closed.