Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि को भक्तों ने की मां शक्ति के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की अराधना

विभिन्न दुर्गा मंडपों में हुआ हवन का आयोजन, काफी संख्या में भक्त हुए शामिल

13

गिरिडीह। चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि को विभिन्न दुर्गाा स्थानों में नवमी पूजन के साथ ही हवन को पूर्णाहुति दी गई। इस दौरान शहर के गांधी चौक स्थित छोटी दुर्गा मंडा, कोल्डीहा स्थित चैती दुर्गा मंडप, बरगंडा स्थित चेताली दुर्गा मंडप, अरगाघाट स्थित दुर्गा मिष्टान आवास, लखारी स्थित दुर्गा मंडप, पांडेयडीह दुर्गा मंडप सहित विभिन्न स्थानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। भक्तों ने श्रद्धा भाव से मां शक्ति के नौवे स्वरूप मां सिद्धिदात्रि की पूजा अर्चना की। इस दौरान संधि पूजन के दौरान बली देने के बाद हवन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए हवन को पूर्णाहुति दी। वहीं भक्तों ने श्रद्धाभाव से नौ कन्या पूजन भी किया।

Comments are closed.