ग्रुप लोन दिला कर महिलाओं से की गई ठगी, रोशीला नामक महिला हुई फरार
थाना में आवेदन देकर भुक्तभोगी महिलाओं ने की शिकायत, कार्रवाई की मांग


गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के बुटवारिया गांव में कुछ महिलाओं के बिना जानकारी दिए उनके नाम से लोन उठाने एवं कुछ महिलाओं को लोन दिलाने के बाद उनसे पैसे ले लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो महिलाओं पर इस तरह की घटना को अजांम देने का आरोप लगा है। मामले को लेकर भुक्तभोगी महिलाओं ने तिसरी थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में भुक्तभोगी महिलाओं ने बताया है कि एक दिन पूर्व लोन कंपनी के लोग आए थे और उनसे लोन के पैसे की मांग करने लगे। उन्हें खुद पर लोन होने की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उनके गांव की सोनाली किस्कू और रोशिला मरांडी ने उनसे आधार कार्ड और बैंक खाते की मांग की थी। वहीं कुछ महिलाओं ने बताया कि सोनाली और रोशीला उन्हे लोन दिला कर उनके खाते से पैसे निकाल कर अपने पास रख ली। अब ऐसे में वे कहां से लोन भरें।
वहीं मामले में सोनाली किस्कू ने बताया कि उनके ऊपर लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है। महिलाओं ने खुद लोन उठा कर रोशीला को पैसे दी है, जो अब फरार है।

Comments are closed.