गौशाला मेला में लग रहा है आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा, मेला घूमने आये एक परिवार के लोगों के साथ की मारपीट, गाडी में की तोड़फोड़
पीड़ितों ने पचम्बा थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। पचंबा स्थित गोपाल गौशाला में आयोजित मेला में डुमरी प्रखंड के नागाबाद पंचायत से घूमने आए एक परिवार के सदस्यों के साथ शुक्रवार की रात को कुछ आसामाजिक तत्व के लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट के साथ ही उक्त लोगों नेएक वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी। जब परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो मेला परिसर में मौजूद अन्य कई लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन परिवार के सदस्यों के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। घटना के बाद भुक्तभोगी परिवार के सदस्यों ने पंचबा थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इधर आवेदन मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस जहां मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वंही मौके पर नागबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि तांती ने मारपीट की घटना में घायल करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।

