Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गोस्वामी समाज का 19 जनवरी को होगा वनभोज सह मिलन समारोह

20

गिरिडीह। गोस्वामी समाज गिरिडीह इकाई की एक बैठक सोमवार को कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गोस्वामी समाज की एकता और उत्थान पर चर्चा के लिए 19 जनवरी को वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष भुनेश्वर गोस्वामी द्वारा पूरे गोस्वामी समाज से आह्वान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाएं।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक गोस्वामी, घनश्याम गोस्वामी, भुवनेश्वर गोस्वामी, धनेश्वर गोस्वामी, कट्टी गोस्वामी, अविनाश चंद्र गोस्वामी, प्रदीप कुमार गोस्वामी, धीरज गोस्वामी, अनिल कुमार गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.