गोलीकांड के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल व खोखा जप्त
एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा अपासी विवाद में खुर्शीद पर चलाई गई गोली

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी बस्ती में मंगलवार की शाम को खुर्शीद अंसारी नामक एक व्यक्ति पर चलाए गोली मामले में सलिप्त अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने का मुख्य कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। बुधवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मंगलवार की शुाक को करीब 5ः30 बजे उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत झगरी बस्ती में खुर्शीद अंसारी नामक एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई है। सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।



दल के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के अंदर मामले में संलिप्त झगरी के रहने वाले मुख्य अभियुक्त 20 वर्षीय मो० जाकिर अंसारी उर्फ जग्गू एवं उसके सहयोगी मो० असलम मंसूरी, मो० फैयाज अंसारी उर्फ छोटू अंसारी, मो० रुस्तम असारी उर्फ बब्लू असारी तथा मो0 ईरशाद अंसारी उर्फ सोनू को विधिवत् गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य अभियुक्त मो० जाकिर उर्फ जग्गू के निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त कंट्री मेड पिस्टल के साथ ही दो खोखा, चार मोबाईल व एक बाइक जप्त कर लिया गया है।

सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में बनी छापामारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, थाना प्रभारी, बेंगाबाद जीतेन्द्र सिंह, गांडेय थाना प्रभारी आनंद कुमार के अलावे पु०अ०नि० विवेक कुमार माधुरी, संजय कुमार, बद्धेश्वर उरांव, मुकेश कुमार पंडित, शैलेन्द्र कुमार सिंह, चंदन तिवारी, सुबोध कुमार दास सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
