गोपाष्टमी मेले की तैयारी को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में हुई गौशाला समिति की बैठक, मेला के सफल आयोजन को लेकर हुई चर्चा

गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा स्थित गोपाल गौशाला में आयोजित होने वाले 128वें गोपाष्टमी मेले के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को गौशाला परिसर में एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह गौशाला समिति के अध्यक्ष श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने की।
वहीं बैठक में समिति के कार्यकारी सदस्य, मेला संचालन समिति के सदस्यों के अलावे बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग, पचम्बा थाना, यातायात विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में मेले की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने मेले में लगने वाले झूलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और झूला संचालकों को लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए संचालन करने का निर्देश दिया।
मेले के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर भी विचार-विमर्श किए गए। इस क्रम में मेला संयोजक मुकेश साव और सचिव प्रवीण बगेड़िया ने सभी विभागीय अधिकारियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि मेले में करीब 700 से अधिक छोटे-बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही कई प्रकार के झूले भी लगाए जाएंगे जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।
बताया गया कि मेला परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी तथा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

