गोदाम परिसर में भिड़े बीडीओ और गोदाम के एजीएम, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
पूरी घटना का वीडियो वायरल, वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचा मामला
जमुआ/गिरिडीह : अनाज की कालाबाज़ारी में वरीय पदाधिकारियों की संलिप्तता की खबरें तो आती रहती हैं, पर इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो सरकारी बाबुओं की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. ये वायरल वीडियो जमुआ प्रखंड परिसर में स्थित सरकारी गोदाम का है. इस वीडियो में जमुआ के बीडीओ कमलेश कुमार सिंह और गोदाम के एजीएम देवलाल रजवार के बीच तीखी बहस हो रही है. वीडियो में जारी बात – चीत और बहस में एजीएम देवलाल प्रखंड विकास पदाधिकारी पर अपने चहेतों को गैर कानूनी तरीके से अनाज और चीनी के बोरे पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं और इसी बात पर दोनों के बीच काफी तीखी बहस भी हो रही है. बहस के दौरान बीडीओ कमलेश कुमार सिंह ये बोलते भी दिख रहे हैं कि अगर एकाध पैकेट देने के लिए बोल भी दिया तो कौन सा गुनाह कर दिया, ऐसा चलता रहता है.
इस पूरे प्रकरण को लेकर एजीएम देवलाल राजवार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन भी लिखा है और बीडीओ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने आवेदन में उन्होंने सुरंजन सिंह नामक एक व्यक्ति पर भी कालाबाजारी का दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है. टेलीफोन पर हुई बात चीत में उन्होंने इस घटना की पुष्टि भी की और साफ तौर पर कहा कि चाहे कितना भी दबाव हो, वे गलत काम नहीं करेंगे. उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारी को पूरे प्रकरण की सूचना दे दी है.
इधर इस बारे में जमुआ बीडीओ से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने तो कुछ भी बोलने से मना कर दिया पर उन्होंने टेलीफोन पर ही बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि उस गोदाम से जो अनाज की बोरियां दी जा रही हैं, उनका वजन निर्धारित मात्रा से कम रहता है. इसी शिकायत पर वे एक सहयोगी के साथ जाँच करने गए थे, पर वहाँ मौज़ूद एजीएम ने ना सिर्फ उनसे अभद्रता की, बल्कि उन्हें जाँच करने से भी रोका. इतना ही नहीं, आपस में हुई बात चीत का वीडियो भी बनाया, जो कानून का उल्लंघन है. उन्होंने एजीएम पर ये भी आरोप लगाया कि गोदाम परिसर में हमेशा बाहरी लोगों का जमावड़ा रहता है, जिनमें कुछ असामाजिक तत्व भी होते हैं. उन्होंने भी इस पूरे मामले की शिकायत अपने वरीय पदाधिकारी से की है.
बहरहाल, आरोप – प्रत्यारोपों के बीच ये मामला काफ़ी गंभीर है, जिसमें सरकार के कारिंदे ही एक – दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. अब देखना है कि इस प्रकरण में आगे क्या कार्रवाई होती है और सच सामने आता भी है या नहीं.
– इस पूरे प्रकरण का वीडियो देखने के लिए हमारे यू ट्यूब चैनल से जुडें