Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गैंग वार के मुहाने पर खड़ा है गिरिडीह, ज़मीन विवाद में खूनी संघर्ष की आशंका

गिरिडीह में बाहर के अपराधियों का जुटान होने की सूचना, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस चला रही छापेमारी अभियान

200

गिरिडीह : गिरिडीह में ज़मीन विवाद के मामले कोई नई बात नहीं, पर ये विवाद अब खूनी संघर्ष की ओर बढ़ने लगे हैं. यहाँ के एक चर्चित ज़मीन के विवाद को लेकर दो बड़े औद्योगिक घराने आमने-सामने हैं और भीषण टकराव की स्थिति है. सूचना है कि ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर दोनों ही पक्षों ने बाहर से अपराधियों को बुलाया है. सूत्रों की मानें तो हथियारों से लैस ये अपराधी अलग-अलग गुटों में पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह में कैंप किए हुए हैं और इनके बीच कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है.

गैंग वार के मुहाने पर खड़ा है गिरिडीह, ज़मीन विवाद में खूनी संघर्ष की आशंका

हालांकि इस बात कि सूचना मिलते ही गिरिडीह के पुलिस कप्तान अपनी टीम के साथ सक्रिय हैं. एसपी के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में स्थित सभी होटलों, धर्मशालाओं और रेस्ट हाउस में पुलिस के वरीय पदाधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. एसपी के निर्देश पर डीएसपी टू कौसर अली, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश कुमार महतो और पचम्बा थाना प्रभारी मंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पचम्बा थाना क्षेत्र के कई होटल में छापा मारा और वहाँ प्रत्येक कमरे की तलाशी ली. साथ ही होटल के मैनेजर से वहाँ आने जाने वाले सभी लोगों का पूरा डिटेल्स पूछा, कागजातों की जाँच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

गैंग वार के मुहाने पर खड़ा है गिरिडीह, ज़मीन विवाद में खूनी संघर्ष की आशंका

ऐसी ही जाँच नगर थाना और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भी की गई. नगर थाना क्षेत्र में डीएसपी नीलम कुजूर और नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में ये अभियान चला.

Comments are closed.