गुप्त सूचना पर वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई शाखाबरा एवं अलगुंदा में अवैध आरा मिल को किया ध्वस्त

गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रविवार को शाखाबरा एवं अलगुंदा में छापेमारी कर प्रत्येक गाँव में संचालित एक-एक अवैध आरा मिल को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान वहाँ पड़े बेशकीमती लकड़ियों के साथ-साथ आरा मशीन को भी जब्त लिया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल अमर कुमार विश्वकर्मा, वनपाल पंकज कुमार, वनरक्षी संजय कांत यादव, शिवनारायण महतो, अशोक यादव, सिकंदर पासवान, राजदीप ठाकुर और सुरुचि कुमारी शामिल थे।
