गुप्त सूचना पर वन विभाग ने खनन के बाद सफेद पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर की कार्रवाई
गिरिडीह। गिरिडीह पूर्वी डीएफओ मनीष तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड़ पंचायत के नईटांड़ एवं आस-पास के क्षेत्र से सफेद पत्थर का खनन कर ट्रेक्टर से पत्थर का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएफओ मनीष तिवारी के द्वारा रेंजर सुरेश रजक के नेतृत्व में एक टीम गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
रेंजर सुरेश रजक के द्वारा टीम गठन कर अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए टीम भेजा गया। वन विभाग की टीम ने रात करीब 09 बजे बड़ियाबाद उसरी पुल के पास सफेद पत्थर लोड ट्रेक्टर को खदेड़ कर पकड़ लिया और अपने कब्जे में ले कर रेंज कार्यालय बेंगाबाद भेज दिया। लेकिन ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। हालांकि ट्रेक्टर ड्राइवर और मालिक का पहचान नहीं हो पाया।
इधर रेंजर सुरेश रजक ने बताया कि लगातार इस तरह की सूचना प्राप्त हो रही थी परन्तु रेंज ऑफिस से दूरी अधिक होने के कारण अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई थी। आस पास के क्षेत्र से पत्थर का अवैध खनन कर ट्रेक्टर के माध्यम से कुछ ही मिनटों में पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ में स्थित फैक्ट्री में पत्थर को खपा दिया जाता है।
पत्थर खनन कर अवैध परिवहन करने वाले लोगों को चिन्हित कर वन अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी।
वन विभाग की टीम में प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती, वनरक्षी दिपक दास, रमेश टुडू, दीपक कुमार, एंथोनी हेंब्रम आदि शामिल थें।
Comments are closed.