गिरिडीह वंडर वर्ल्ड में धूमधाम से मनाया गया आरसीएम दिवस
पेंटिंग व पकवान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत


गिरिडीह। भारी बारिश के बीच शहर के बरगंडा में संचालित वंडर वर्ल्ड में आरसीएम दिवस धूमधाम से मनाया गया। आरसीएम दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता व महिलाओं के बीच आरसीएम प्रोडक्ट पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक की भूमिका में आरके महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ पुष्पा सिन्हा, बंगला स्कूल की प्रधानाध्यापिका एकता प्रेरणा व ब्लूमिंग बर्ड की निदेशक मीनाक्षी चूड़ीवाला उपस्थित थी।
इस दौरान पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बांटा गया था। सीनियर वर्ग में राकेश रंजन को प्रथम, साक्षी सिंह द्वितीय व अनुश्री कपिस्वे को तृतीय स्थान मिला, वहीं जूनियर वर्ग में हर्षित सिंह को प्रथम, सक्षम राज को द्वितीय व विशाखा प्रमाणिक को तृतीय स्थान मिला। वहीं पकवान प्रतियोगिता में अनुप्रिया को प्रथम, सरिता बर्णवाल द्वितीय व मंजू देवी को तीसरा स्थान मिला। पुष्पलता बर्णवाल व अनिता केडिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान लक्की ड्रा का आयोजन कर उपहारों की बारिश की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक अरविंद कुमार, पवन केडिया, मनोहर वर्मा, रामचंद्र वर्मा, बचु वर्मा, शोभा वर्मा, प्रवीण शर्मा, संजय बर्णवाल, प्रदीप मंडल, अजय प्रसाद, नवीन कुमार, संटू कुमार सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.