Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में समारोहपूर्वक रखी गई इंडियन डेंटल एसोसिएशन की नींव

डॉ सीके सिंह अध्यक्ष और डॉ भैरवकांत झा बने सचिव

0 114

गिरिडीह। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के गठन के बाद पहली बार गिरिडीह में इंस्टालेशन समारोह का आयोजन किया गया। शनिवार की देर शाम को सिहोडीह स्थित सीटी क्राउन रिसॉर्ट में आयोजित समारोह नवगठित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के कार्यकारिणी सदस्य सह डेंटल काउंसिल ऑफ झारखंड के अध्यक्ष डॉ विवेक सिंह उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरुल्ला, रिम्स डेंटल कॉलेज रांची के पूर्व प्राचार्य सह विभागाध्यक्ष डॉ एन एन सिंह, देवघर के वरीय दंत चिकित्सक डॉ शरद कुमार, डॉ एस के दोकानिया उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान डॉ विवेक सिंह ने आईडीए गिरिडीह शाखा के सभी सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई। इस क्रम में गिरिडीह के वरीय दंत चिकित्सक डॉ सी के सिंह अध्यक्ष तथा डॉ अमृत आनंद निर्वाचित अध्यक्ष मनोनीत किए गए। वहीं डॉ बीके झा सचिव, डॉ मोहित कुमार कोषाध्यक्ष, डॉ दीपक प्रकाश उपाध्यक्ष, डॉ दीपक पांडा संयुक्त सचिव, डॉ एस के तरवे सीडीई कन्वेनर, डॉ प्रियंका प्रियदर्शी सीडीएच कन्वेनर, डॉ माधुरी कुमार संपादकीय प्रभारी, जबकि डॉ सचिन कुमार और डॉ आसिफ अली को राज्य प्रतिनिधि बनाया गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ कविता प्रसाद, डॉ मनीष कांत, डॉ सौरभ जगनानी, डॉ निखिल अग्रवाल और डॉ आसिफ राजा शामिल कि

sawad sansar

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य अन्य अतिथियों ने आईडीए गिरिडीह के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे दंत चिकित्सकों का संगठन मजबूत होगा तथा आमजन के हित में अधिक प्रभावी कार्य किया जा सकेगा।

कार्यक्रम में आईएमए गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ रियाज अहमद, सचिव डॉ रितेश सिन्हा, रांची के डॉ डी के भगत, देवघर के डॉ राजीव कुमार और डॉ अनुराधा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्वागत भाषण डॉ अमृत आनंद ने दिया जबकि अध्यक्षीय संबोधन डॉ सी के सिंह ने रखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.