गिरिडीह में शुक्रवार को होगा झारखंड का अपना ब्रांड श्रीलेदर्स के नए शोरूम की शुरूआत
उद्घाटन के मौके पर पहले 800 ग्राहकों को 1199 रूपये की खरीददारी पर मिलेगा एक स्लिंग बैग
गिरिडीह। 70 वर्षों से भारतीय फुटवियर उद्योग में अग्रणी श्रीलेदर्स ने गिरिडीह में अपना झारखंड का 10वां शोरूम की शुरूआत की है। शहर के नेताजी चौक के समिप शोरूम की लॉचिंग शुक्रवार को हो रहा है। गुरुवार को श्रीलेदर्स के पब्लिक रिलेशन हेड सौरभ विश्वास, प्रोडक्ट मैनेजर रॉकी डे और गिरिडीह स्थित श्रीलेदर्स स्टोर के संचालक हिमांशु मंडल ने प्रेसवार्ता कर कहा कि झारखंड के जमशेदपुर से स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे द्वारा श्रीलेदर्स की गई थी। 70 सालों के दरम्यान कम्पनी ने अपने बेहतर क्वालिटी के कारण झारखंड, बिहार, बंगाल और उड़ीसा में कई स्टोर का न सिर्फ सफल संचालन कर रही है बल्कि इस क्षेत्र में श्रीलेदर्स का प्रभुत्व और भी मजबूत हुआ है।
कहा कि श्रीलेदर्स ने लगातार किफायती कीमतों पर आरामदायक जूते उपलब्ध कराए हैं। गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति ब्रांड की अटूट प्रतिबद्धता के द्वारा श्रीलेदर्स ने एक वफादार ग्राहक आधार और महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी अर्जित की है।
बताया कि शोरूम में जूते की किफायती रेंज, प्रीमियम जूते, चमड़े का सामान, बैग, यात्रा बैग, खेल के जूते व एक्टिववियर की व्यापक रेंज उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध किया गया है। शुक्रवार को गिरिडीह के नए शोरूम के उद्घाटन के मौके पर सर्वप्रथम 800 ग्राहकों को 1199 रूपये की खरीददारी पर एक स्लिंग बैग गिफ्ट दिया जायेगा।
Comments are closed.