गिरिडीह में बढ़ा अपराधियों का आतंक, डकैती व चोरी की घटनाओं दे रहे अंजाम
सिहोडीह के कमल ज्वेलर्स में हुई चोरी, करीब 18 लाख के जेवरात सहित दो लाख नगद पर किया हाथ साफ
गिरिडीह। इन दिनों गिरिडीह में अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन जिले के अलग अलग इलाके में चौरी व डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे आम लोगों के साथ साथ व्यवसयियों में भय का माहोल बना हुआ है। शुक्रवार की अहले सुबह जहां एक ओर अपराधियों ने बिरनी थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया। वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में संचालित कमल ज्वेलर्स में अपराधियों ने शटर को तोड़कर करीब 18 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे जब कमल ज्वेलर्स जेवर दुकान के मालिक मनोज स्वर्णकार के बेटे सतीश स्वर्णकार दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर पूरी तरह से डेमेज है। नीचे के हिस्से को तोड़कर अपराधी दुकान के भीतर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बने। सर्राफा व्यवसायी मनोज स्वर्णकार और सतीश स्वर्णकार के अनुसार तिजोरी तोड़कर उसमें रखे करीब 18 लाख का बेशकीमती सोना और चांदी के जेवरात सहित नगद रखे दो लाख रूपये चोरी कर ले गए। उनकी माने तो जेवरों से भरा भारी भरकम तिजोरी जमीन में गिराना एक दो लोगों के लिए संभव नहीं। अपराधियों की संख्या सात से आठ रही होगी।
मौके पर मौजूद सर्राफा व्यवसाय संघ के प्रवक्ता दीपक स्वर्णकार ने कहा कि कहीं न कहीं गिरिडीह में अपराधियों का गिरोह सक्रिय हो गया, जो आये दिन सर्राफा व्यवसायियों को निशाना बना रहे है। कहा कि अब तक जिले में चार सर्राफा व्यवसायियों के यहा चोरी हो चुकी है। जबकि पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नही कर पाई है।
इधर सर्राफा दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ श्री उरांव की माने तो अपराधियों तक पहुंचने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का भी सहारा लिया जा रहा है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।
Comments are closed.