Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

मस्जिदों व ईदगाहों में पूरे एहतराम के साथ अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद

45

गिरिडीह। आपसी भाईचारे का त्यौहार ईद सोमवार को गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रविवार की शाम को ईद के चांद का दिदार होने के बाद सभी ईद की तैयारी में जूट गए थे। सोमवार की अहले सुबह से ही जहां एक ओर ईद को लेकर लोगों में उत्साह था। वहीं युवा, और वृद्धों के साथ बच्चों ने भी नये नये कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा करने के लिए आस पास के मस्जिदों व ईदगाह पहुंचे हुए थे।

इस दौरान शहर के शहर के स्टेशन रोड स्थित लाईन मस्जिद, भंडारीडीह स्थित जामा मस्जिद, मोहनपुर, मस्जिद, पचंबा, विशनपुर, बड़ा चौक, बरवाडीह सहित आस पास के मुफ्फसिल क्षेत्र में स्थित मंस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के बाद भंडारीडीह व बरवाडीह स्थित ईदगाह में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पूरी अदबो एहतराम के साथ ईद की नमाज अदा की। वहीं महिलाएं और युवतियों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की।

इस क्रम में शहर के भंडारीडीह कब्रिस्तान स्थित ईदगाह और बरवाडीह कब्रिस्तान स्थित ईदगाह में नामाजियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी। इस क्रम में युवाओं के साथ साथ बच्चांे ने भी पूरे उत्साह के साथ अपने हम उम्र के साथ गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं घरों में भी पहुंचकर परिवार के सदस्यों के साथ-साथ रिस्तेदारों व दोस्तों ने भी एक दूसरे को ईद की बधाई दी और सवैया का लूत्फ उठाया।

 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मुस्तैद दिखे पुलिस अधिकारी

इधर ईद को देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी सक्रिय दिखे। वहीं सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में सुबह से ही पेट्रोलिंग करते दिखे। शहर के बरवाडीह, भंडारीडीह ईदगाह के पास एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी वन नीरज सिंह व डीएसपी टू कौशर अली, नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, बीडिओ गणेश रजक समेत कई पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे। वहीं बाइक पर पुलिस जवानों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी।

Comments are closed.