Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में नाबालिग सड़कों पर कर रहे छिनतई : महिलाओं को बना रहे शिकार

412

गिरिडीह: जिले में इन दिनों नाबालिग बच्चे राहगीरों, खासकर महिलाओं, को निशाना बनाकर छिनतई की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला स्टेशन रोड का है, जहां कम उम्र के दो बच्चों ने एक महिला से पर्स छीनकर फरार होने की कोशिश की। हालांकि, दूसरी घटना में एक बच्चा कार में बैठी महिला का मोबाइल झपटने की कोशिश में असफल रहा और कार से टकराकर गिर गया।

 

स्थानीय टोटो चालक गोल्डन ने बताया कि दो बच्चे तेजी से दौड़ते हुए आए और कार में बैठी महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस दौरान एक बच्चा कार से टकराकर गिर गया।

sawad sansar

घटना के कुछ देर बाद पीड़ित महिला और उनके पति चिरंजीत सिंह स्टेशन रोड स्थित ऑल इन वन के पास पहुंचे, जहां उन्हें उनका पर्स और मोबाइल वापस मिल गया। चिरंजीत ने बताया कि वे बड़ा गुरुद्वारा से स्कूटी की ओर जा रहे थे, तभी उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया गया। उन्होंने पर्स और सामान वापस दिलाने के लिए टोटो चालक गोल्डन और पत्रकारों का आभार जताया।

जिले में नाबालिगों द्वारा छिनतई की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन रही हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग उठ रही है।

Comments are closed.