गिरिडीह पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ बड़े गिरोह का किया खुलासा, 16 बाइक जप्त, तीन गिरफ्तार
डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी


गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 16 चोरी की बाइक बरामद करने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरी कार्रवाई एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में की गई। गुरुवार को एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 29 जुलाई को निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकान के पास से एक बाइक चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस कप्तान डॉ कुमार विमल के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।

बताया कि जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, मुखबिरों की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के जरिए मुख्य आरोपी की पहचान की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि देवघर जिले के मधुपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति सुनील ठाकुर को पकड़ा है। सुनील ठाकुर धनबाद के मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द का रहने वाला है। निमियाघाट पुलिस ने मधुपुर जाकर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने कई जगहों से दोपहिया वाहन चोरी करने और गिरिडीह के किशन यादव उर्फ प्रदीप और सचिन कुमार राय को बाइक बेचने की बात स्वीकार की। जिसके बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरनी पटहरिया और गादी श्रीरामपुर गांव में छापेमारी कर किशन यादव के घर से 14 चोरी की बाइक बरामद की गई। वहीं सचिन कुमार राय के पास से भी 2 चोरी की बाइक जप्त की गई।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों आरोपियों ने बाइक चोरी और बिक्री की बात स्वीकार की है। डनहोंने बताया कि यह कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी सफलता है।

Comments are closed.