Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पहुंचे विस के गैर सरकारी संकल्प समिति के सदस्य

अधिकारियो के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

138

गिरिडीह। विधानसभा के गैर सरकारी संकल्प समिति सोमवार को गिरिडीह पहुंची और अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति में धनबाद विधायक राज सिन्हा और बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो शामिल थे। देर शाम तक चली बैठक में डीडीसी स्मृति कुमारी सहित कई अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान समिति ने पेयजलापूर्ति योजनाएं, शहरी जलापूर्ति योजनाएं, भूमि सुधार, खनन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य, आपूर्ति, वन, श्रम, ग्रामीण कार्य, कल्याण, पथ निर्माण, पशुपालन सहित अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के विगत तीन वित्तीय वर्षों में विकास कार्यों के प्रतिवेदनों पर तथा जनहित से संबंधित मामलों पर जिला स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श एवं समीक्षा किया गया। साथ ही विभागवार प्राप्त अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा कई सुझाव एवं निर्देश दिए।

sawad sansar

समिति के सभापति राज सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। किसी भी योजना के संचालन में यदि कोई समस्या आ रही हो तो उसे अभिलंब दूर करते हुए उसे पूर्ण करने का सुझाव दिया। जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारियों से समय समय पर उसकी प्रगति से अवगत होते हुए निरीक्षण करने हेतु निदेश दिया।

Comments are closed.