Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पहुंची झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय

आधिकारियों के साथ की बैठक, ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश

175

गिरिडीह। झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय गुरुवार को गिरिडीह पहुंची और ग्रामीण विकास कार्यों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ परिषदन भवन में बैठक की। परिषदन भवन पहुंचते ही ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय का उपविकास आयुक्त सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान कर उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र एवं क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दी।

बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग के तहत संचालित योजनाओं का लाभ स-समय लाभुकों मिलें, यह करें सुनिश्चित। इसके अलावा 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में लाभुकों की संख्या को लेकर सभी संबंधित प्रखंड को जरूरी निर्देश दिए गये। साथ ही मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सभी विभाग के मंत्री अपने अपने कामों को लेकर हर जिले में समीक्षा बैठक कर रहे हैं और इसी को लेकर वे आज गिरिडीह पहुंची है। कहा कि बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई है साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी प्रखंड कार्यालयों में लोगों के काम कितनी आसानी और जल्दी हो सके इसे लेकर भी काम किया जा रहा है। साथ ही पंचायत भवन का भी विकास किया जाएगा, जिससे लोगों के काम पंचायत भवन में ही हो जाऐ और उन्हें प्रखंड कार्यालय जाना नहीं पड़ेगा।

Comments are closed.