Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पहुंची झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति, अधिकारियों के साथ की बैठक

विभागीय योजनाओं, सेवा गारंटी अधिनियम और सूचना का अधिकार अधिनियम की की समीक्षा

0 35

गिरिडीह। झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति सोमवार को गिरिडीह पहुंची और परिसदन भवन में विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, सेवा गारंटी अधिनियम और सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत काम की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान सभापति द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कार्यालय परिसर में सेवा का गारंटी अधिनियम से संबंधित सूचना पट्ट लगाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा की सेवा का गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन में यदि किसी व्यक्ति को दोष सिद्ध किया गया है अथवा दोष मुक्त किया गया है तो उससे संबंधित कार्रवाई का विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराया जाए। सूचना का अधिकार अधिनियम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति को सही सूचना ससमय उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अब तक जिले में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त हुए आवेदनो और उसके निष्पादन की स्थिति क्या है तथा ऐसे कितने आवेदन प्राप्त हुए जिनका सूचना देना संभव नहीं है आदि का संपूर्ण विवरण तैयार करने का निर्देश दिया।          बैठक में आपूर्ति विभाग के तहत धान अधिप्राप्ति के कार्यों, निबंधित किसानों की संख्या, धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य, पैक्स केंद्रों की स्थिति आदि की समीक्षा की। इसके अलावा परिवहन विभाग के संबंध में उनका स्पष्ट निर्देश रहा कि निबंधित ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ वाहन परिचालन सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन पॉलिसी आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कृषि विभाग, श्रम नियोजन विभाग द्वारा संचालित आम जनता से जुड़े मुद्दे को समय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

sawad sansar

बैठक में उप विकास आयुक्तस्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.