गिरिडीह पहुंची गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व मंत्री बेबी देवी
सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी व गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के बाउंड्रीवाल की रखी आधारशीला, बेंगाबाद में 43 करोड़ 86 लाख के प्रस्तावित डिग्री कॉलेज का भी की शिलान्यास, दो सड़क व चार पुल निर्माण का भी हुआ शिलान्यास
गिरिडीह। गांडेय विधायक कल्पना सोरने सोमवार को गिरिडीह पहुंची और कई विभागीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी व राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद व गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ करोड़ो की लागत से बनने वाले सदर प्रखंड के जरीडीह में सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी व गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के बाउंड्रीवाल के अलावे बेंगाबाद प्रखंड के महुआर गांव में पांच एकड़ में 43 करोड़ 86 लाख के प्रस्तावित डिग्री कॉलेज का विधिवत् शिलान्यास की।
वही बेंगाबाद में ही आरईओ द्वारा प्रस्तावित छह करोड़ 93 लाख के लागत से बनने वाले दो सड़क और ग्रामीण विकास प्रमंडल द्वारा 11 करोड़ के लागत से प्रस्तावित चार पुल निर्माण योजना के साथ आरईओ के करोड़ो रुपए की योजना का शिलान्यास किया।
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि उन्हे खुशी है की जिले को एक साथ तीन बड़े प्रोजेक्ट मिलने जा रहा है। कल्पना सोरेन ने इस दौरान तंज कसते हुए कहा कि भले ही शिलान्यास समारोह छोटा है, लेकिन सोच बड़ी है। क्योंकि बड़ी सोच ही बड़े सपने दिखाती है।
इस मौके पर झामुमो नेता संजय सिंह, शहनवाज अंसारी, अभय सिंह, रॉकी सिंह सहित कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.