Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह-पचंबा फोर लेन सड़क निर्माण में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

युद्धस्तर पर प्राक्कलन के अनुसार सड़क निर्माण की की मांग, मांग पूरी नही होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन की दी चेतावनी

278

गिरिडीह। ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के बैनर तले पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव की अगुवाई में गिरिडीह-पचंबा फोर लेन सड़क निर्माण में बरती जा रही अव्यवस्था को लेकर उपायुक्त से मिलने समाहरणालय पहुंचे। हालांकि उपायुक्त नमन प्रिये लकड़ा की अनुपस्थिति के कारण अपर समाहर्ता से मुलाकात की और चार सूत्री मांगों को लेकर डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्टी के अन्य कई नेताओं समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान फारवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव ने अपर समार्हता के साथ चार बिंदुओं पर चर्चा की। मौके पर अपर समाहर्ता ने मामले में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को तलब करने की बात कहते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया।

 

इस दौरान फारवर्ड ब्लाक के नेता सह पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने कहा कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र के पचंबा रोड फोर लेन निर्माण में देरी होने से इस सड़क के किनारे स्थित सैकड़ो दुकानदार, प्रतिष्ठान, स्कूल, अस्पताल संचालकों के अलावे उक्त मार्ग से गुजरने वालों को भारी फजिहत झेलनी पड़ रही है। आलम यह है कि कई लोगों ने उक्त मार्ग से आवागमण बंद कर दिया है, लेकिन जिनके लिए मजबूरी है वे भला कहां जाएंगे। कहा कि, निर्माण में देरी तथा पूरा सड़क खोद कर रख दिए जाने से भयंकर सीमेंट युक्त धूल उड़ रही है। धूल को रोकने के लिए पानी का छिड़काव नाम मात्र का किया जा रहा है।

sawad sansar

उन्होंने कहा कि, ऐसी फजिहत और संवेदक की लापरवाही के बाद भी संबंधित विभाग और स्थानीय जन प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए है। कहा कि जनता की परेशानियों को देखते हुए ही फॉरवर्ड ब्लॉक ने 2 अप्रैल से इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसका आज एक पड़ाव भर है। कहा कि अब भी अगर संवेदक के द्वारा व्यवस्थित तरीके से सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा नही किया गया तो 13 अप्रैल से फारवर्ड ब्लॉक जनता के साथ सड़क पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी।

मौके पर फारवर्ड ब्लॉक नेता मनोज यादव, प्रमोद सिन्हा, अधिवक्ता बलराम कुमार, अन्ना मुर्मू, ज्योति किरण हेंब्रम, रेशमई सोरेन, सुनीता मरांडी, सागर कुमार सिन्हा, महेश प्रसाद निराला, शंभू तुरी, संजय यादव, पंकज वर्मा, रवि यादव, संतोष रजक, चंदन कुमार, मुकेश यादव, सहित अन्य थे।

Comments are closed.