Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह के प्रसिद्ध छड़ उत्पादन कंपनी शिवम स्टील समूह व लाल फैरो में जीएसटी का छापा

फैक्ट्री के साथ-साथ आवासीय कार्यालय में जारी है सर्वे की कार्यवाही

178

गिरिडीह। गिरिडीह के जाने माने छड़ उत्पादन कंपनी शिवम स्टील समूह के सिसकॉन के अलावे लाल फैरो में केंद्र सरकार के राजस्व विभाग से जुड़े जीएसटी की टीम पहुंची और सर्वे की कार्यवाही में जूट गई। मंगलवार को दोपहर बाद करीब चार बजे बिहार के पटना से विजलेंस ब्यूरो के अधिकारियों की टीम शिवम स्टील समूह के फैक्ट्री व आवासीय कार्यालय में पहुंची और सर्वे की कारवाई में जूट गई। इस दौरान टीम ने उदनाबाद स्थित शिवम स्टील समूह के तीन फैक्ट्री सत्यम शिवम सुंदरम के अलावे शहर के बाभनटोली स्थित आवासीय कार्यालय में जीएसटी टीम कारवाई कर रही है।

इस दौरान अधिकारियों ने शिवम स्टील समूह के औद्योगिक क्षेत्र उद्नाबाद के मुख्य फैक्ट्री शिवम फैक्ट्री के ऑफिस को सीज कर दिया है। साथ ही ऑफिस के सारे कर्मियों के मोबाइल को जब्त कर लिया है। यहां तक कि फैक्ट्री के गार्ड तक के मोबाइल को जब्त किया गया है। छापामारी में अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। वही टीम में करीब 50 से अधिक अधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आई है। जिसमें बिहार के अलावे झारखंड के अधिकारी शामिल है। खबर लिखे जाने तक सर्वे की कार्यवाही जारी थी।

Comments are closed.