Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह की बेटियों ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया परचम, उपायुक्त ने किया सम्मानित

122

गिरिडीह। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली सर जे.सी. बोस सीएम एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल, गिरिडीह की छात्राओं को उपायुक्त रामनिवास यादव ने प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इन होनहार छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल स्कूल, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।सम्मानित छात्राओं में 12वीं कक्षा की श्रेया पाण्डेय (आर्ट्स, 95.4ः), लक्ष्मी कुमारी (आर्ट्स, 94.6ः), प्रज्ञा कुमारी (आर्ट्स, 94.2ः) और 10वीं कक्षा की पूर्णिमा कुमारी (90.2ः) शामिल हैं।

sawad sansar

उपायुक्त ने इन छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने इन बेटियों पर गर्व जताते हुए कहा कि इन्होंने शिक्षकों, माता-पिता, स्कूल और समाज को गौरवान्वित किया है।इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा को भी सम्मानित किया और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Comments are closed.