Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह की पूनम बरनवाल को हिन्दुस्तान रत्न से किया गया सम्मानित

561

गिरिडीह

प्रबुद्ध सोसाइटी और कुशीनगर भिक्षु संघ के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय प्रबुद्ध सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन विगत 10 अगस्त 2024 को कुशीनगर स्थित म्यानमार बुद्ध विहार सभागार में भव्य रूप से किया गया था। इस दौरान गिरिडीह निवासी सह महिला संघ, झारखंड की अध्यक्ष पूनम बरनवाल को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान समारोह के भव्य आयोजन के दौरान प्रदान किया गया है।

sawad sansar

बता दें इस समारोह की अध्यक्षता भंते ए.बी. ज्ञानेश्वर, अध्यक्ष कुशीनगर भिक्षु संघ एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसाइटी ने की थी। एवं इन्ही के कर-कमलों द्वारा पूनम बरनवाल को समाज में उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

जानकारी देते हुए पूनम बरनवाल ने बताया कि यह सम्मान उनके समाज के प्रति समर्पित सेवाओं, सामाजिक उत्थान में योगदान, और जागरूकता के प्रसार के लिए प्रदान किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम डॉ. प्रकाश के जन्मोत्सव 2024 के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें प्रबुद्ध सोसाइटी एवं कुशीनगर भिक्षु संघ ने मिलकर इस भव्य आयोजन का संचालन किया। इस आयोजन में गुरु चन्द्रमणि निःशुल्क पाठशाला, स्वास्थ्य जागरूकता मिशन, और एक्युप्रेशर काउंसिल जैसी संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.