Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांधी जयंती पर रोटरी ने गांडेय के भीखमाडीह में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

करीब 160 लोगों के स्वास्थ्य की की गई जांच, दवाई व चश्मा दिया गया निःशुल्क

156

गिरिडीह। गांधी जयंती के मौके पर रोटरी क्लब द्वारा बुधवार को गांडेय प्रखंड के भीखमाडीह गांव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गिरिडीह के जाने माने फिजिसियन डॉ मो० आजाद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनय गुप्ता, कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल चौधरी ने योगदान देते हुए करीब 160 ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच किया। जिन लोगों को ईलाज की आवश्यकता थी उन्हें दवाई एवं चश्मा उपलब्ध कराया गया। साथ ही नेत्र रोग से पीड़ित 4 लोगों का चयन कर रोटरी नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क ऑपरेशन हेतु बुलाया गया।

शिविर को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, नवीन सेठी, बिजय सिंह, अमित डे, अजय जैन, मनीष बरनवाल, पियूष मुसद्दी, अमित गुप्ता, स्नेह सेठी के अलावे रोटरी नेत्र चिकित्सालय के कर्मियों का अहम योगदान रहा।

Comments are closed.