गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मिला ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन का प्रतिनिनधि मंडल
विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


गिरिडीह। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार को फेडरेशन के सदस्यों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक कल्पना सोरेन से अन्य राज्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी मैक का लाभ देने, राज्य के सभी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने व केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देने की मांग की।
विदित हो कि कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले अलग अलग चरणों का आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसमें हस्ताक्षर अभियान, प्रखंड मुख्यालय में ध्यान आकर्षण रैली, सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधियों के सहयोग और समर्थन हेतु जन समर्थन रैली शामिल है।

मौके पर जिला टीम के साथ प्रांतीय महिला सचिव शमा प्रवीण, जिला सचिव केदार प्रसाद यादव, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, प्रांतीय अंकेक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा, जिला प्रवक्ता विकास सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और अवधेश कुमार यादव, प्रखंड सचिव रणधीर कुमार राय, प्रखंड सचिव सरिया सूरज देव यादव, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि माला लता मुर्मू सहित कई साथी मौजूद थे।

Comments are closed.